खबर छपते ही लोक निर्माण विभाग का एक्शन

By: Feb 27th, 2018 12:07 am

कोसरियां से पीरथान सड़क पर मिट्टी बिछाने में जुटा पीडब्ल्यूडी, राहगीरों-चालकों को मिली राहत

शाहतलाई – कोसरियां से पीरथान संपर्क सड़क पर उखड़ी टायरिंग के ऊपर लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाना शुरू कर दी है, जिससे राहगीरों व चालकों को हो रही समस्या से निजात मिलना शुरू हो गई है। पिछड़ा कोटधार क्षेत्र के कुट-बौंगड़ खस्ताहाल सड़क समस्या को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने 10 फरवरी को  प्रमुखता से उठाया था।  ज्ञात रहे इस सड़क पर विभाग द्वारा टायरिंग करीब छह माह पहले बिछाई गई थी, लेकिन शीघ्र ही सड़क पर बिछी टायरिंग जगह-जगह से उखड़ गई थी और जिस कारण उखड़ी टायरिंग वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहन व सड़क किनारे बसे लोगों के लिए परेशानी बनी हुई थी। हालात यह थे कि राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था । इसके कारण गाडि़यों की आवाजाही से उखड़ी हुई  टायरिंग के पत्थर गाडि़यों  के टायरों से फिसल कर लोगों को लगने का भय बना हुआ था, लेकिन विभाग ने लोगों की समस्या को देखते हुए और प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाई गई इस खबर का संज्ञान लेते हुए इस सड़क की दुर्दशा को सुधारने के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य के लिए स्थानीय निवासी जय सिंह, जगदीश ठाकुर, बिहारी लाल, सीमा देवी व शैलेंद्र प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ व सब डिवीजन विभाग कलोल के सहायक अभियंता  का धन्यवाद  किया है। इसके समाधान होने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही इस सड़क को पक्का किया जाए, ताकि पिछड़ा क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में भी सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App