खिल्लियां में लगेगा टयूबवेल

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हलके की पंचायतों व गांवों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जिसके लिए विधायक निधि, बीबीएनडीए सहित संबंधित विभागों से धन का प्रावधान करवाया जाएगा। यह बात उन्होंने खिल्लियां पंचायत में आयोजित स्वागत समारोह में अपने संबोधन में कही। विधायक ने जनता का आभार जताया और जनसमस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों की रखी गई। समस्याओं पर विधायक ने खिल्लियां गांव में टयूबवेल लगाने और युवाओं की मांग पर जिम के सामान के लिए एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मीना देवी, बीडीसी अनिल शर्मा, पंच प्रोमिला, लीला, सुषमा व राजेश, मंगल सिंह, श्याम लाल, दाता राम, चमन, अमर चंद, किशोरी लाल, पूर्व उपप्रधान पोहू लाल, विचित्र, कै.सिकंदर जुगराल, राम प्रकाश, प्यारे लाल, बचन दास, हरिकिशन, राजू, चूहड़ सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि मस्तानपुरा से खिल्लियां, कोटला जनोण से कुंडलू तक सड़क निर्माण को विधायक प्राथमिकता में डाल दिया गया है और जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए स्थापित हो रहे टयूबवेलों के काम को जल्द पूरा करवाया जाएगा, वहीं विधायक प्राथमिकता में 20 और नए टयूबवेल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि हर पंचायत के विकास कार्यों का खाका तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत विकास के कामों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूर्ण करवाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा और जो सड़कें पंचायत के तहत बनी हैं, उन्हें लोक निर्माण विभाग के अधीन लाकर उनका कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता की बैठक में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है, जिसमें नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग की सड़क की मरम्मत व सुधार कर इसे जल्द पूरा करवाना, सीएचसी नालागढ़ को स्तरोन्नत कर स्टाफ को बढ़ाना व चंगर क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान, पंजैहरा व जोघों में पी चसी,  पेयजल आपूर्ति योजनाओं में सुधार, बीबीएनडीए द्वारा क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाना, कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बद्दी में पुलिस बटालियन, डिग्री कालेज रामशहर के भवन के लिए धन मुहैया करवाना आदि शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App