जल-ऊर्जा संरक्षण पर बांटी जानकारी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

नाहन— हिमाचल राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कचरा न्यूनीकरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाले उद्योग ब्लू स्टार में आयोजित कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब के अधिशाषी अभियंता एके शारदा ने उद्योगपतियों को जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सबसे पहले पानी बचाना होगा। यदि पानी बचेगा तो वातावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि पानी और ऊर्जा दोनों ही का संरक्षण बहुत जरूरी है। दोनों ही चीजें मानव जीवन के लिए अहम मानी जा रही हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में किए गए कार्य को लेकर पर्यावरण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वह उद्योग के ठोस तरल एवं अन्य कचरे का अवैज्ञानिक निष्पादन न करें।  श्री शारदा ने बताया कि प्रत्येक उद्योग को कारखाने के कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा कचरे का अवैज्ञानिक निष्पादन पर अनुसंधान के बाद पाया कि बहुत सारा कचरा ऐसा होता है जिसका पुर्नचकरण किया जा सकता है। इस कार्यशाला में ब्लू स्टार के ललित शर्मा व वरुण शर्मा ने भी जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज ऊर्जा का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता पवन चौहान, हिमाचल प्रदेश फार्मा मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन कालाअंब के अध्यक्ष चंद्रशेखर पुष्कर्णा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित सूरी व लघु उद्योग भारती कालाअंब के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग समेत दर्जनों औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App