जिला प्रशासन के समक्ष पहुंचा विवाद

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

मैहतपुर  —नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के कूडे़ को संतोषगढ़ की डंपिंग साइट पर गिराने को लेकर उत्पन्न विवाद बुधवार को जिला प्रशासन के समक्ष पहुंच गया है। संतोषगढ़ के पांच नुमाइंदों में प्रधान अमरावती, उपप्रधान गुरदेव सिंह, पार्षद व्यासा देवी, रवि कांत बस्सी और मोनिका कौशल द्वारा मैहतपुर-बसदेहड़ा के सभी दस्तावेजों और दावों को नकारते हुए मैहतपुर-बसदेहड़ा के कूड़े को संतोषगढ़ की डंपिंग साइट पर गिराने से स्पष्ट रूप से मना करने पर बुधवार को नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के नुमाइंदे उपायुक्त ऊना के पास इस समस्या को लेकर पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त ऊना को पूरे दस्तावेजों सहित मैहतपुर-संतोषगढ़ की इकट्ठी डंपिंग साइट बारे अवगत करवाया। नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के नुमाइंदे की पूरी बात सुनने के उपरांत उपायुक्त ऊना द्वारा नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी से मामले की पूरी जानकारी ली गई। पूरा मामला जान लेने के उपरांत जिलाधीश ऊना ने एसडीएम ऊना को इस मामले को हल करने के आदेश दिए, जिसके उपरांत एसडीएम ऊना ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर कार्यकारी अधिकारी सहित संतोषगढ़ नगर परिषद के उपरोक्त पांचों नुमाइंदों को दो बजे एसडीएम कार्यालय ऊना में आने के लिए फोन के माध्यम से सूचित किया। इसके उपंरात मैहतपुर-बसदेहड़ा के नुमाइंदे और कार्यकारी अधिकारी तथा कनिष्ठ अभियंता दिए गए समय पर एसडीएम कार्यालय ऊना में पहुंच गए, लेकिन संतोषगढ़ के पांचों नुमाइंदे शाम चार बजे तक वहां नहीं पहुंचे। इस पर एसडीएम ऊना ने अपने आदेश जारी करते हुए मैहतपुर-बसदेहड़ा के नुमांयिदों को वापस भेजा। नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा मंजु चंदेल का कहना है कि 2007 में मैहतपुर द्वारा 51 लाख 29 हजार रुपए देकर संतोषगढ़ में मैहतपुर-संतोषगढ़ की इकट्ठी डंपिंग साइट बनाई गई थी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में जिस समय यह प्रस्ताव पारित किया गया उस समय संतोषगढ़ में काग्रेस पार्टी की ही कमेटी थी और संतोषगढ़ में आज के उपप्रधान गुरदेव सिंह उस समय 2007 में फैंसला लिए जाने के समय भी कांग्रेस के पार्षद थे। लेकिन टाहलीवाल में कांग्रेस सर्मथित कमेटी होने के चलते वहां के कूड़े को संतोषगढ़ की डंपिंग साइट पर फेंकने का इन नुमांयिदों ने कोई विरोध नहीं किया(जबकि उनका संतोषगढ़ की डंपिंग साईट पर कोई अधिकार नहीं है)। लेकिन मैहतपुर-बसदेहड़ा का अधिकार होने के बावजूद वहां के कूड़े को गिराने से इनकार करना पूरी तरह से तर्क विहीन और घटिया राजनीति से प्ररित है। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार कूड़े को मैहतपुर-संतोषगढ़ की इकट्ठी डंपिंग साइट पर ही गिराया जाएगा। एसडीएम ऊना पृथी पाल सिंह ने बताया कि मैहतपुर-संतोषगढ़ की इकट्ठी डंपिंग साइट पर मैहतपुर-बसदेहड़ा को कूड़ा गिराने की मनाही करने वाले संतोषगढ़ के पांचों नुमाइंदों को दो बजे एसडीएम कार्यालय ऊना में आने के लिए कहा गया था, ताकि इस विवाद को हल किया जा सके, लेकिन संतोषगढ़ के पांचों नुमांइंदे चार बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इसलिए मैहतपुर-संतोषगढ़ की इकट्ठी डंपिंग साइट पर कूड़ा गिराने के अंतरिम आदेश जारी कर दिए गए हैं और अगर दोबारा से इसको रोकने की कोई गतिविधि पाई जाती है, तो प्रशासन द्वारा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App