जोगिंद्रनगर शहर में पसरी गंदगी, महामारी का डर

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —नगर परिषद जोगिंद्रनगर द्वारा शहर में पिछले लगभग 12 दिनों से कूड़ा न उठाए जाने के कारण शहर में सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। नगर परिषद द्वारा स्थापित कूड़ादानों के बाहर लगे कूड़े के ढेर के कारण फैली दुर्गंध से वहां रह रहे लोगों का जीना दुश्वार हो गया  है। इस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी समस्या पैदा हो गई है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण न किया गया तो आने वाले समय में शहर में किसी महामारी के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा चयनित डंपिंग साइट में कूड़ा फेंकने के लिए करीबी गांववासियों के विरोध के चलते नगर परिषद द्वारा शहर के  विभिन्न भागों में स्थापित कूड़ादानों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिस कारण कूड़ादानों के बाहर भी कूड़े के भारी ढ़ेर लग गए हैं व कूड़ा सड़कों पर बिखरा पड़ा है, लेकिन कूड़ा निष्पादन में नाकाम नगर परिषद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नगर के विभिन्न भागों में लगे कूड़े-कचरे के ढेर के कारण वहां करीबी क्षेत्र में रह रहे लोगों व दुकानदारों को भारी परेशानी के दौर में गुजरना पड़ रहा है। नगर परिषद के गलत प्रबंधन का खामियाजा लोगों को अकारण में ही भुगतना पड़ रहा है।  हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल उसके भी कोई सार्थक परिणाम अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। उधर, मामले को लेकर नगर परिषद सचिव एवं तहसीलदार जोगिंद्रनगर दो बार ग्रामीणों से बैठक कर चुके हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App