डेडलाइन ओवर… आईआरडीपी में अपात्र लोगों की 1600 शिकायतें

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

 सुंदरनगर  — बीपीएल व आईआरडीपी की चयन प्रक्र्रिया के संदर्भ में शिकायतें दर्ज करवाने की डेडलाइन पूरी हो चुकी है। अब पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है और शिकायतों का सत्यापन करने का कार्य रविवार से विभिन्न पंचायतों में शुरू हो गया है। इस दिशा में उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली 55 ग्राम पंचायतों में बीपीएल और आईआरडीपी में शामिल होने व गलत लोगों को शामिल करने के लिए 1600 के तकरीबन शिकायतें बीडीओ आफिस सुंदरनगर में पहुंची हैं, जिनमें से 350 के करीब ऐसी शिकायतें हैं, जो कि वर्तमान में बीपीएल और आईआरडीपी में शामिल लोगों को गलत करार दिया है। बीडीओ सुंदरनगर विद्या ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 13 फरवरी तक इस संदर्भ में लोगों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और 19 फरवरी से पंचायतों में शिकायतों के आधार पर सत्यापन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बाकायदा एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें पंचायत स्तर पर एक पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, सिलाई अध्यापिका, आंगनबाड़ी वर्कर में से मेंबर के रूप में लिए गए हैं। इनमें से कोई भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध होने की सूरत में शिकायतों का निवारण और सत्यापन करके रिपोर्ट करेगा। यह सिलसिला 11 दिनों तक सुंदरनगर की विभिन्न पंचायतों में चलेगा। इस दौरान 23 फरवरी को ग्राम सभा का भी आयोजन हो रहा है।  वही ग्राम पंचायत के प्रधान अमर सिंह ने बताया कि 15 के करीब शिकायतें उनके पास लोगों की ओर से आई थीं और इतनी ही तादाद में लोगों ने सीधी शिकायत बीडीओ कार्यालय में की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App