डैनकुंड-लकड़मंडी में डेढ़ फुट बर्फबारी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

डलहौजी— पर्यटन नगरी डलहौजी में सोमवार को मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी व बारिश का दौर आरंभ हो गया। सोमवार को डैनकुंड व लकड़मंडी एक से डेढ़ फुट ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है, जबकि निचली क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। बारिश व बर्फबारी के बीच तापमान के शून्य डिग्री को छू जाने से हाड़ कंपा देने वाली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। बर्फबारी की आस में डलहौजी पहुंचे पर्यटकों की पौ बारह हो गई है। पर्यटकों ने झुंड बनाकर बाजारों में स्नोबाल खेल कर मौसम का लुत्फ उठाया। और इन यादगार पलों को अपने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटकों ने ठंड से बेपरवाह होकर बर्फ में अठखेलियां करने का लुत्फ  उठाया। बर्फबारी के चलते डलहौजी-खजियार मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। डलहौजी में सोमवार को मौसम के बिगडे़ मिजाज के चलते लोगों ने बाजारों का रुख करके रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदकर घर वापसी की राह पकड़ी। डलहौजी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। इसी बीच मौसम का यह मिजाज शहर के होटल कारोबारियों को काफी रास आ रहा है। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी देखने की चाहत में आगामी दिनों में पयर्टकों की आमद बढे़गी, जिससे पिछले दो माह से चल रही मंदी की मार से भी राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App