ड्राइवर-कंडक्टरों का होगा मेडिकल

By: Feb 20th, 2018 12:01 am

हर दो महीने बाद होगा चैकअप, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

सुंदरनगर  – हिमाचल पथ परिवहन निगम में सेवारत चालक एवं परिचालकों का हर दो माह बाद मेडिकल होगा। इस संदर्भ में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुंदरनगर में बस अड्डा परिसर और वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अधिकारियों को बस अड्डा परिसर को चकाचक बनाने और लाइट्स की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की निगम की वर्कशॉप को हाइटेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बस अड्डा कांप्लेक्स में तमाम सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। निगम के अधिकारी इस संदर्भ में प्राक्कलन तैयार करके भेजें। साथ ही चालकों के रात्रि ठहराव रूम को भी तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि चालक सहजता के साथ विश्राम कर सके और स्वस्थ मानसिकता के साथ अगले दिन फ्रैश होकर अपने गंतव्य की ओर चुस्त-दुरुस्त होकर फुर्तीले माहौल में रवाना हो सके। उन्होंने निगम के अधिकारियों को जवाहर लाल नेहरू ग्रामीण मिशन के तहत बस अड्डों पर पार्क की गई बसों को भी जल्द से जल्द रूटों पर चलाने के निर्देश दिए और उस मसले को स्थानीय विधायकों व निजी बस आपरेटर यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके आगे बढ़ने का आह्वान किया, ताकि जनता को बसों की सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने बस अड्डों पर नई इलेक्ट्रिकल बसों को भी रूटों पर जल्द ही दौड़ने के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर दी मंडी निजी बस आपरेटर यूनियन के कैशियर विनोद रावत, भाजपा नेता ओम प्रकाश नायक व आरएम उत्तम चंद आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App