तबादलों पर रोक… पर एसडीओ ट्रांसफर!

By: Feb 8th, 2018 12:10 am

समीरपुर एनएच विभाग के अधिकारी के तबादले से लटका दो सड़कों का काम

हमीरपुर— तबादलों पर रोक के बीच राज्य सरकार ने नेशनल हाई-वे समीरपुर के एसडीओ का तबादला कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र से बदले गए एसडीओ राजकुमार को नालागढ़ में पीडब्ल्यूडी के सब-डिवीजन में भेजा गया है। अहम है कि एसडीओ समीरपुर का पद खाली रखा गया है। इसके चलते नेशनल हाई-वे के दो महत्त्वपूर्ण मार्गों का कार्य लटक गया है। हैरत है कि जयराम सरकार ने धर्मशाला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में तबादलों पर रोक लगाई है। बावजूद इसके सरकार ने जिला हमीरपुर के तीन एसडीओ बदल डाले हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजना फोरलेन धर्मशाला-शिमला है। इसका हमीरपुर से लेकर कंदरौर तक के डबललेन का निर्माण कार्य फिलहाल नेशनल हाई-वे के पास है। समीरपुर सब डिवीजन के अधीन उखली से लेकर हमीरपुर तक का नेशनल हाई-वे है। इसके अलावा अटारी-लेह-लद्दाख को जोड़ने वाले हमीरपुर-मंडी नेशनल हाई-वे का जिम्मा भी एसडीओ समीरपुर के पास है। बता दें कि इससे पहले प्रेम कुमार धूमल के चुनाव क्षेत्र सुजानपुर से पावर कारपोरेशन का आफिस मंडी शिफ्ट किया गया है। अब एसडीओ का तबादला कर पद रिक्त हो जाने से लोग सकते में हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दस फरवरी को हमीरपुर जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान नादौन में आईपीएच तथा नेशनल हाई-वे के उद्घाटन-शिलान्यास प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर शहर के गांधी चौक में अभिनंदन समारोह रखा गया है। कार्यकर्ता इस दौरान सीएम से पावर कारपोरेशन आफिस तथा तबादलों के मामले पर चर्चा करेंगे।

एक साथ तीन अफसर बदले

राज्य सरकार ने हमीरपुर जिला के पीडब्ल्यूडी के एक साथ तीन एसडीओ ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके चलते सरकार के तबादलों पर रोक के आदेशों की लोग चुटकी ले रहे हैं। अधिसूचना के अनुसार नेशनल हाई-वे ज्वालामुखी के एसडीओ राजकुमार को पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन धनेटा ट्रांसफर किया गया है। नेशनल हाई-वे समीरपुर के एसडीओ को नालागढ़ में रिक्त पद के विरुद्ध भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धनेटा को नेशनल हाई-वे ज्वालामुखी में एसडीओ पद पर भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App