दिल्ली प्रकरण पर आईएएस मुखर

By: Feb 24th, 2018 12:01 am

शिमला – दिल्ली में आम आदमी पाटी के विधायकों द्वारा वहां के मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी व पिटाई के मामले में हिमाचल प्रदेश के आईएएस अधिकारी भी मुखर हुए हैं। प्रदेश की आईएएस अधिकारी एसोसिएशन ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि यह सीधे संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ है। एसोसिएशन की महासचिव डा. पूर्णिमा चौहान ने कहा कि प्रदेश की एसोसिएशन दिल्ली के अधिकारियों के साथ है और वे हर मोर्चे पर उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से रूल ऑफ लॉ प्रभावित होता है, वहीं यह कार्य करने की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने अदालत व केंद्र सरकार से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने कार्य को दक्षता के साथ करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, जिनकी स्वतंत्रता पर हमला नहीं होना चाहिए। भयमुक्त वातावरण में काम हो, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App