देश के खिलाफ बयान देने वालों पर हो कार्रवाई

By: Feb 24th, 2018 12:01 am

पालमपुर – देश के आर्मी चीफ  विपिन रावत का  घुसपैठियों के बारे में दिया गया ब्यान सच्चाई व आगामी खतरे से अगाह करने वाला है। ओबैसी व कुछ अन्य नेताओं की घुसपैठियों के हक में ब्यानबाजी ख़तरनाक है। सुप्रीम कोर्ट को इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए इन दलों की मान्यता रद्द  की जानी चाहिए। यह मांग पूर्व सैनिक लीग ने की है। सैनिक लीग की बैठक में अध्यक्ष सीडी गुलेरिया  की अध्यक्षता में शुक्रवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव  में कहा गया है कि  घुसपैठ करने वालों के हित मे ब्यानबाजी पर पाबंदी लगाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि सेना के जवानों ने राष्ट्र को महफूज रखने की कीमत चुकाई है। श्री गुलेरिया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी ब्यानबाजी करने  वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। जो दल सांप्रदायिकता फैलाते हैं, उनकी मान्यता रद्द करवाने हेतु एकजुटता दिखाना जरूरी है। संविधान में बोलने की आज़ादी का मतलब राष्ट्र की एकता व अखंडता से खिलवाड़ करना नहीं है। सैनिक लीग की इस बैठक में मेजर प्यारे लाल, वीर चक्र विजेता कप्तान गोवर्धन सिंह, कुलदीप राणा, संतोष कटोच, किशोर राणा, ओंकार सिंह, प्रकाश चंद व केवीएल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App