धर्मपुर में सीवरेज की गंदगी नालियों में

By: Feb 3rd, 2018 12:05 am

 धर्मपुर— ग्राम पंचायत धर्मपुर जहां वार्डों को स्वच्छ व बेहतर बनाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं कई वार्डों में लोगों द्वारा सीवरेज की गंदगी नालियों में आने से गंदगी फैलनी भी शुरू हो गई है। हालांकि धर्मपुर पंचायत आने वाले दिनों में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती बरतने वाली है, परंतु चले काम के दौरान ही लोगों द्वारा सीवरेज की गंदगी सरेआम नालियों में डालने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौर हो कि धर्मपुर ग्राम पंचायत के आने वाले ग्यारह वार्डों में रास्तों को पक्का करने व स्वच्छ रखने के लिए टाइलें लगवाई जा रही हैं। टाइलें लगने से गलियां जहां साफ-सुथरी नजर आएंगी, वहीं रात के अंधेरे में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी। दूसरी ओर वार्डों में चले काम के दौरान ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं। कई वार्डों की गलियों में बनी सार्वजनिक नालियों में लोगों ने सीवरेज की गंदगी छोड़ी गई  , तो कई जगह कूड़ा-कचरा गिरा हुआ दिख रहा है। नालियों में सीवरेज की गंदगी जमी रहने से सारा दिन आने-जाने वाले लोगों को गंदी बदबू का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर पंचायत की बैठक में काम पूरा हो जाने के बाद आगामी दिनों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने व सख्त कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। पर अभी ग्राम पंचायत के अंतर्गत वार्डों में चले काम के दौरान ही गंदगी होने से पंचायत कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि पंचायत अभी से ही थोड़ी सख्ती कर दे तो आगामी दिनों में सफाई व्यवस्था बेहतर हो सकती है।

मुंह ढककर चलाना पड़ रहा काम

ग्राम पंचायत धर्मपुर के बाजार के साथ लगते वार्डों में लोगों के सीवरेज की गंदगी सार्वजनिक नालियों में आने से लोगों को भयानक बीमारियां भी लग सकती हैं। साथ ही धर्मपुर बाजार से बिजली बोर्ड जाने वाले रास्ते में रोजाना गंदगी पसरी रहने से आने-जाने वाले लोगों को नाक, मुंह ढक कर निकलना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App