धर्मशाला में सीयू का शिलान्यास जल्द

By: Feb 20th, 2018 12:01 am

सांसद शांता कुमार बोले, चंबा के सीमेंट उद्योग को भी अब नहीं होगी देरी

धर्मशाला  – केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास धर्मशाला में जल्द होगा। शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री छह माह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पूर्व प्रदेश सरकार ने सीयू के नाम भूमि स्थानांतरित ही नहीं की। ये शब्द सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहे। उन्होंने कहा अब चंबा के सीमेंट उद्योग को लगाने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। पिछली सरकार ने इसके लिए एनओसी ही नहीं दी, जबकि मौजूदा सरकार इस प्रक्रिया को पूरा करने में लग गई है। इससे अनेकों लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। शांता कुमार ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र ने इसके लिए धनराशि जारी कर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शहरों व कस्बों को बिना उजाड़े काम करने के प्रयास किए जाएंगे। होली से उतराला मार्ग को जोड़ने के लिए भी भरमौर और बैजनाथ के विधायकों ने विधायक प्राथमिकता में इसे डाला है। इससे इस कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो सके। सांसद शांता कुमार ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कांगड़ा व चंबा के तमाम मंत्रियों एवं विधायकों को एक मंच पर लाकर संसदीय क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सोमवार को धर्मशाला में जिला प्रशासन से बैठक करने के बाद  सांसद ने कहा कि केंद्रीय विवि का मामला पूर्व सरकार की गलतियों से लटका रहा। आज तक विवि के नाम भूमि ही नहीं हो पाई है। इस मामले में कई बार उन्होंने धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा से भी बात की, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द केंद्रीय मंत्री यहां शिलान्यास करेंगे। चंबा के सीमेंट उद्योग के लिए सरकार का सहयोग न मिलने से मामला लटका रहा, लेकिन अब उसकी भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में भी सरकार भाजपा की है और राज्य में भी बीजेपी की सरकार है। अब काम नहीं रुकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App