धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

इंदौरा-ठाकुरद्वारा— प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार मंदिरों के सौंदर्यीकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर इस क्षेत्र को और अधिक  बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डा. मस्तराम भारद्वाज ने बुधवार को काठगढ़ शिव मंदिर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि मेले के समापन अवसर पर कही। श्री भारद्वाज ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने मंदिर के  सौंदर्यीकरण तथा विकास के लिए प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लगन से इस मंदिर का बेहतर विकास संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है तथा जिला प्रशासन मंदिर के उत्थान  के लिए कमेटी को हर समय  सहयोग प्रदान करेगा। समापन समारोह पर विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा, अरनी यूनिवर्सिटी, मिनर्वा कालेज इंदौरा के साथ कई स्थानीय संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी और पंडाल में बैठे शिव भगतों ने काफी सराहना की।  इस अवसर पर मंदिर के संयोजक एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव महाजन के अलावा मेला अधिकारी एवं तहसीलदार इंदौरा ज्ञान चंद, बीडीओ इंदौरा भारती, थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया  तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं मंदिर कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App