पंजाब से हिमाचल की बिजली बंद

By: Feb 6th, 2018 12:10 am

बैंकिंग इलेक्ट्रिसिटी का करार खत्म, अब दिल्ली-हरियाणा से चलेगा काम

शिमला— पंजाब से ली जा रही बैंकिंग की बिजली बंद हो गई है। पंजाब से हिमाचल का करार पूरा हो गया है, जिसके बाद वहां से आपूर्ति बंद कर दी गई है। अब मार्च तक हरियाणा और दिल्ली राज्यों से ही हिमाचल को बिजली मिलेगी और उसी से काम चलाना होगा। हिमाचल में बिजली का उत्पादन काफी कम हो गया है। एक सप्ताह में पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन की कमी आई है, जिससे यहां थोड़ी परेशानी जरूर है, परंतु हरियाणा व दिल्ली से आपूर्ति शुरू होने से प्रदेश की जरूरत पूरी हो रही है। हिमाचल इन दोनों राज्यों से कुल 139 लाख यूनिट बिजली रोजाना लेने लगा है, जिससे फिलहाल यहां बिजली कट जैसी नौबत नहीं है। बिजली की जरूरत बढ़ चुकी है। कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के चलते ज्यादा दिक्कत नहीं थी, परंतु सोमवार से मौसम ने करवट ली है, जिसके बाद यहां की बिजली जरूरत 275 लाख यूनिट रोजाना की पहुंच चुकी है। यह जरूरत पूरी करने के लिए दिल्ली से कुल 101 लाख यूनिट बिजली बैंकिंग के माध्यम से रोजाना ली जा रही है। दिल्ली की तीन कंपनियां हिमाचल को बिजली दे रही हैं, जिसमें एक कंपनी 18 लाख यूनिट, दूसरी कंपनी 76 लाख यूनिट और तीसरी कंपनी सात लाख यूनिट बिजली दे रही है। इसके साथ उत्तर प्रदेश से भी 2.5 लाख यूनिट बिजली रोजाना आनी शुरू हो गई है। अब इन दोनों राज्यों से ही मार्च तक बिजली मिलेगी।

अभी 18 लाख यूनिट उत्पादन

पंजाब के साथ बैंकिंग बिजली का जो करार था, वह खत्म हो गया है, जिसके तहत नवंबर से प्रदेश को बिजली मिल रही थी। वर्तमान में बिजली बोर्ड का उत्पादन 18 लाख यूनिट तक रह गया है। 105 लाख यूनिट बिजली सेंट्रल सेक्टर के शेयर की प्रदेश को मिल रही है। बसपा से दस लाख यूनिट बिजली रोज की मिल रही है और छोटे बिजली प्रोजेक्टों से बोर्ड को नौ लाख यूनिट की आपूर्ति की जा रही है। बिजली विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गर्मियों में भी यहां बिजली उतनी अधिक उत्पादित नहीं होगी, क्योंकि बर्फ कम मात्रा में पड़ी है। बर्फबारी और बारिश अधिक नहीं होने से गर्मियों में बिजली की कमी खलेगी, यह तय है। देखना होगा कि उस दौरान हिमाचल अपनी और पड़ोसी राज्यों की जरूरत कैसे पूरी करेगा। बहरहाल, अब पंजाब से हिमाचल के लिए सप्लाई बंद कर दी गई है, बैंकिंग करार खत्म होने से अब दिल्ली-हरियाणा से बिजली मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App