पानी खरीदकर पी रहे बाहवा के लोग

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर— निरमंड खंड की बाहवा पंचायत के हजारों लोग पेयजल को तरस रहे हैं। पंचायत के चार गांवों के हजारों ग्रामीण वर्षों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आईपीएच विभाग पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग आठ दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति करता है और यह आपूर्ति मात्र 15 मिनट तक ही मिल पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। सरकार और विभाग की लापरवाही का खामियाजा चार गांव के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बाहवा पंचायत में पहले लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से अपनी पेयजल आवयश्कता पूरी करते थे, लेकिन रामपुर जल विद्युत परियोजना के निर्माण के बाद क्षेत्र के सभी जल स्रोत सूख गए हैं और ग्रामीण पेयजल किल्लत की मार झेलने को मजबूर हैं। हालांकि रामपुर परियोजना द्वारा उक्त प्रभावित पंचायत को अन्य पंचायतों की तर्ज पर चार करोड़ रुपए से पेयजल योजना का निर्माण भी किया जा रहा था, लेकिन करीब दस वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस योजना का निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है।। उक्त पंचायत के बाहवा, शटलधार, जडोली और चंभू गांव में वर्षों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। बाहवा पंचायत के परस राम, नीरथ सिंह, लाल चंद, दौलत राम, जयशील पुजारी, बुद्धराम, किरत राम, योगराज, फूला देवी, ममता देवी, रीता देवी, आरती, कांता देवी और श्याम देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे इन दिनों 700 रुपए में 500 लीटर पानी खरीदने को मजबूर हो गए हैं। इस बारे में आईपीएच विभाग को बार-बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। विभाग आठ दिनों के बाद पेयजल मुहैया तो करवा रहा है, लेकिन यह आपूर्ति भी मात्र 15 मिनट के लिए ही दी जा रही है। ऐसे में क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और आईपीएच विभाग से जल्द से जल्द ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App