पीजीटी को दें प्रवक्ता का पदनाम

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

सोलन — हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला सोलन के जिलाध्यक्ष नरोत्तम वर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी व सभी खंडों के अध्यक्षों ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन पूनम सूद के साथ शनिवार को सोलन में संयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक का शुभारंभ जिलाध्यक्ष नरोत्तम वर्मा ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक के स्वागत के साथ किया। बैठक में विद्यार्थियों व अध्यापकों की 15 सूत्री मांगों व समस्याओं को उपनिदेशक के समक्ष रखा गया और उनके समाधान की मांग रखी गई।  बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्यों की नियुक्ति, जो पूर्व में तदर्थ आधार पर हुई है को यथा शीघ्र नियमित करना व वित्तीय लाभ देना। पीजीटी का पदनाम प्रवक्ता करना। हर स्कूल में डीपीई का पद सृजित करना व डीपीई का पदनाम प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) करना। कक्षा नौवीं व दसवीं में उच्च विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा देना। कम्प्यूटर शिक्षा के लिए बच्चों की मासिक शुल्क 110 रुपए को खत्म कर निःशुल्क शिक्षा देना। सभी महाविद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरना। सभी विद्यालयों में डाटा एंट्री आपरेटर के पद सृजित करना। कॉमर्स प्रवक्ता को बीएड की शर्त पर हटाना व उन्हें नियमित करना। 4-9-14 के संदर्भ में वित्त अधिसूचना 7-7-14 व 9-9-14 को निरस्त करना। पदोन्नति पर दो वर्ष का प्रोबेंशन अवधि को निरस्त करना। 1-1-2006 से संशोधित वेतनमान 2009 के तहत सीएंडवी टीजीटी व पीजीटी को क्रमशः 10300, 10830 व 12090 जमा ग्रेड पे वेतनमान को नियुक्ति तिथि के देना। इंटरनेट सुविधा के लिए सभी विद्यालयों को वाईफाई व डोंगल देना, ताकि समय पर कार्य किया जा सके। वार्षिक परीक्षाओं में बोर्ड केंद्रों में पुरुष चौकीदारों की नियुक्ति करना, जहां महिला चतुर्थ श्रेणी कार्यरत है। सभी स्कूलों में छात्र संख्या की शर्त में छूट देकर एनसीसी लागू करना आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया व उसके समाधान की मांग रखी गई। इस दौरान बैठक में कशमीरी लाल, राकेश शर्मा, श्याम लाल, खेमचंद, अदित कंसाल, यशवीर सिंह, मनीष कुमार, महेंद्र पाल, नानक चंद, मनोज कश्यप, अमर सिंह, ध्यान सिंह, प्रमोद कुमार, विजय शास्त्री सहित संघ के अनेकों पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App