पूर्व सैनिकों के 200 आश्रित पाएंगे नौकरी

By: Feb 24th, 2018 12:01 am

बिलासपुर – पूर्व सैनिकों के आश्रितों की टीजीटी आर्ट्स और एलटी पदों पर नियुक्ति की मांग पर राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने से प्रदेश के पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है। महज 22 घंटे में इस मांग पर संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सैनिकों को राहत प्रदान की है। इससे पूर्व सैनिकों के लगभग 200 आश्रितों को लाभ होगा। शुक्रवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा कि टीजीटी आर्ट्स और एलटी पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिकों के आश्रितों को बीते करीब 20 वर्षों से नियुक्तियां नहीं मिल रही थीं। समिति ने गत पांच फरवरी को ही मुख्यमंत्री, सैनिक कल्याण मंत्री, शिक्षा सचिव व निदेशक को इस बारे में मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजे थे। इसके बाद समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 फरवरी को दोपहर बाद करीब चार बजे शिमला में सीएम से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत करवाया। सरकार ने 21 फरवरी को इस बारे अधिसूचना जारी कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App