फसल गुणवत्ता जांचने के लिए सोलन में लैब

By: Feb 6th, 2018 12:10 am

प्रदेश की पहली सब्जी मंडी में पांच जिलों के किसानों-बागबानों को मिलेगा लाभ

सोलन — फसलों की गुणवत्ता जांच के लिए हिमाचल प्रदेश की पहली प्रयोगशाला सोलन सब्जी मंडी में स्थापित की जा रही है। इस प्रयोगशाला के स्थापित होने के बाद किसानों व बागबानों की फसलों को ए, बी व सी ग्रेड में विभाजित किया जाएगा। इसके बाद उत्पादों की ग्रेडिंग के मुताबिक राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल के माध्यम से नीलाम किए जाने का प्रावधान भी किया जाएगा। प्रयोगशाला का लाभ प्रदेश के  पांच जिलों के बागबानों व किसानों को सबसे अधिक होगा। जानकारी के अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय कृषि बाजार को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सोलन सब्जी मंडी में 12.12 करोड़  रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शुरूआती स्टेज में इस प्रयोगशाला को स्थापित किए जाने के लिए करीब पांच लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। मार्केट कमेटी द्वारा प्रयोगशाला के लिए उपकरण खरीद लिए गए हैं। इन उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक्स भारतोलक मशीन, साइज की परख किए जाने के लिए बर्नियर कैलिपर मशीन तथा उत्पादों के रंग की परख के लिए कलर मीटर शामिल है। बताया जा रहा है कि यह प्रयोगशाला अस्थायी रूप से  सब्जी मंडी में शुरू भी कर दी गई है। इस कार्य के लिए कुल पांच कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिसमें एक प्रयोगशाला निरीक्षक भी शामिल है। फिलहाल यह प्रयोगशाला केवल परिक्षण के तौर पर शुरू की गई है। भविष्य में इसे पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा। सब्जी मंडी में आने वाले छह प्रकार के उत्पादों की जांच यहां पर की जाएगी। इन उत्पादों में सेब, लहसुन, टमाटर, मटर, शिमला मिर्च तथा फ्रांसबीन शामिल है। इन उत्पादों की जांच प्रयोगशाला में किए जाने के बाद ग्रेडिंग की जाएगी। सोलन, शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू के बागबानों-किसानों को इस प्रयोगशाला का सबसे अधिक लाभ मिलेगा। मार्केट कमेटी सोलन के सचिव प्रकाश कश्यप का कहना है कि फसलों की गुणवत्ता परख के लिए जल्द ही आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। यहां पर ग्रेडिंग के बाद फसलों की नीलामी की जाएगी।

देश की 470 मंडियों से संपर्क

राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ने वाली सोलन सब्जी मंडी प्रदेश की पहली मंडी है। मंडी  देश की 470 मंडियों के साथ ई-नाम के माध्यम से जुड़ी है, जिसमें प्रदेश की 14 मंडियां शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App