बरल में न्यू लाइफ म्यूजिक एंड डांस अकादमी

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

करसोग  – हुनर सीखने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है, प्रतिभा दिखा कर सभी को आगे बढ़ना चाहिए। यह बात विधायक हीरालाल ने उपमंडल मुख्यालय करसोग में बरल स्थित ‘न्यू लाइफ म्यूजिक एवं डांस अकादमी’ का उद्घाटन करते हुए कही। इस मौके पर न्यू लाइफ म्यूजिक एवं डांस अकादमी के महाप्रबंधक जयकुमार चौहान, सहकारी सभाओं के निरीक्षक कैप्टन हेमराज शर्मा, मानसिंह, कृष्ण लाल, युवा भाजपा नेता ठाकुर सेन शर्मा, रूपलाल शर्मा, दयाल सिंह, नंदलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। न्यू लाइफ म्यूजिक एवं डांस अकादमी के निर्देशक जय कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि डांस अकादमी के माध्यम से नन्हे-मुन्नें बच्चों से लेकर युवा-युवतियां व किसी भी आयु के लोग वहां पहुंचकर नृत्य की अदाएं सीख सकते हैं। प्रशिक्षण लेने वालों को डांस से संबंधित गुर देते हुए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह देश व प्रदेश स्तरीय डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने कहा कि न्यू लाइफ म्यूजिक डांस अकादमी पिछले लगभग तीन वर्षों से ग्रामीण शिमला में भी संचालित करते हुए क्षेत्र के युवा-युवतियों व हर वर्ग के लोगों को नृत्य के प्रति जागरूक व प्रशिक्षण दे रही है। जय कुमार चौहान ने कहा कि करसोग में उनकी पहली शाखा बरल में खुल चुकी है, जिसका उद्घाटन विधायक हीरालाल ने करते हुए प्रोत्साहित किया कि भविष्य में इस क्षेत्र के लिए सभी वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App