बर्फबारी के बाद प्रशासन ने उठाए कदम

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 शिमला— अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जीसी नेगी ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने जनजीवन को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम समयबद्ध उठाए हैं। जिला के अधिकांश मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रों में विद्युत, जलापूर्ति व जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य है। जिला में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम को भारी बर्फबारी वाले स्थानों में देर शाम के बाद बसें चलाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जीसी नेगी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बर्फबारी के दौरान व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उपमंडल स्तर पर सभी उपमंडलाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

54 हजार दूध की थैलियां पहुंचीं

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जीसी नेगी ने बताया कि 12 फरवरी को शिमला शहर में 54 हजार थैली दूध व 15,500 ब्रैड पैकेट की आपूर्ति हुई है। जिला शिमला के हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों में खाद्यान्नों की पर्याप्त मात्रा और गैस एजेंसियों में भी गैस सिलेंडरों की उपलब्धता सामान्य है। शिमला में कार्यरत गैस ऐजेंसियों में 8017 गैस सिलेंडरों का स्टॉक उपलब्ध है। जिला में विभिन्न पेट्रोल पंपों में तीन लाख 61 हजार 383 लीटर पेट्रोल व चार लाख 30 हजार 209 लीटर डीजल का स्टॉक उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App