बिना एसी-पंखा-कूलर के कमरा ठंडा

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 राजा का तालाब— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में सोमवार को दो दिवसीय सातवीं जिला स्तरीय इंस्पायर विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत के  राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करती  उक्त प्रतियोगिता इंस्पायर नाम से भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभग्ग द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। इसमें जिला कांगड़ा व  चंबा के 200 स्कूलों के 300 नन्हे वैज्ञानिकों ने अपने हाथों से बनाए विभिन्न मॉडलों को प्रदर्शित किया। इस दौरान उक्त स्कूलों से 200 अध्यापक भी बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्या सुशील कुमारी गौतम की अध्यक्षता में चली इस विज्ञान प्रदर्शनी में नौनिहालों में कुलवीर ने बैटरी चलित रोबोट कार, पल्लवी भाटिया ने वर्षा जल संग्रहण से सिंचाई प्रक्रिया करना,  अंशिका की हाइड्रोलिक क्रेन, दीपांशु का सोलर प्लांट सिस्टम से स्मार्ट गांव निर्माण, भू-स्खलन आपदा प्रबंधन पर मॉडल, जल विद्युत संयंत्र, एमर्जेंसी लाइट, एक घटक की पूर्ति करते दूसरे घटक द्वारा  समेकित कृषि जिसमें मछली पालन सहित बिना मिट्टी के पौधों का उगाना,  प्राकृतिक फ्रिज, बिना पंखे, एसी व कूलर के घर में ठंडक, सोलर वाटर प्योरिफायर, भूकंपरोधी बिस्तर, सोलर वाटर कार व बोट सहित विभिन्न तरह के अपने अद्भुत मॉडल  नन्हे वैज्ञानिकों ने  पेश किए। प्रथम दिन बच्चों के मॉडलों को अपनी पारखी नजरों से जांचने हेतु आए कृषि,  बागबानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ के वैज्ञानिक धर्मवीर कुमार, देहरी कालेज भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता दिनेश शर्मा,  प्रवक्ता सिद्धार्थ शर्मा, जीव विज्ञान प्रवक्ता रेखा व नूरपुर कालेज रसायन विज्ञान प्रवक्ता संजय जसरोटिया ने बच्चों के मॉडल देखकर उन्हें सोलन में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित करने के लिए कलमबद्ध  किया। प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित  किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App