बीएल सेंट्रल स्कूल में होनहार नवाजे

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

करसोग— गुणवत्ता के आधार पर निजी शिक्षण संस्थान भी अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल करसोग ने भी थोडे समय के भीतर करसोग में अपना अच्छा स्थान शिक्षा को लेकर बनाया है, जिसमें हम सभी का सहयोग आगे भी रहेगा। यह बात करसोग के विधायक हीरा लाल ने बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल करसोग में बतौर मुख्यातिथि वार्षिक वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला भाजपा नेता कमल ठाकुर, प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता, सोसायटी के चेयरमैन मुरारी गुप्ता, नगर पंचायत सदस्य ममता गुप्ता, सीमा गुप्ता, सहायक अभियंता बीएसएनएल विजय कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय महेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में पहुंचने पर विधायक हीरा लाल का स्वागत प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता व शिक्षा सोसायटी के चेयरमैन मुरारी गुप्ता द्वारा किया गया। विधायक हीरा लाल ने कहा कि बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल करसोग सीबीएससी से प्रमाण पत्र पा चुका है। इसमें सभी अध्यापकों द्वारा अच्छे वातावरण में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम रखने पर विद्यार्थियों को ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। समारोह के दौरान नर्सरी के मेधावी विद्यार्थी धारिया, धरिशा, प्राजित, हिमानी, हिमांशु, डेबिड, कशिश, नक्ष, मानवी, नविदिता, प्रांजल, प्रियांशु, पूर्वशा, रिधिमा, स्मृति, नवयूंशी, श्रेया, शिवान, स्नेहा, केजी कक्षा में अक्षिता, वरुण, दर्श, दीपाक्षी, अवनी, दिव्यांश, जितेन, मितांश, नमन, पुलकित, मुकेश, प्रथम कक्षा में अक्षिता, गौरेश, लक्षिता, निहारिका, प्रिक्षत, पीयूष, प्रांजल, सूर्या, हर्ष, मानसी, भीषम, विक्रमदित्या, द्वितीय कक्षा में अभिनव, चेतन, दिव्यांशी, जसमीन, कव्यांश, नदिंता, अजय, राहुल, राखी, तीसरी कक्षा में कनिका, कार्तिक अदिति, अखिलेश, मनीष, नूतन, अरनव, चौथी कक्षा में अरशिता, ध्रशिल, नदनी, सौरव, ऋक्षित, स्नेहा, रोहित, पांचवीं कक्षा में खुशबू, मानस, अदिति, मनजीत, रणविजय, तनिषा, सारस, तनूज, विक्रम, छठी कक्षा में हिमांशु, तक्षी, सनेहा, विनय, सातवीं कक्षा में ज्योति, शुभम, दिव्या, आठवीं कक्षा में क्षतिज, मासूम, अचल, खुशवंत, इक्षिता, चंदन, नौवीं कक्षा में आदर्श, अरनवआदि अनेक विद्यार्थियों को मुख्यातिथि हीरा लाल द्वारा इनाम बांटे गए। सौ मीटर दौड़ में नवनीत, सागर, सवरित, स्नेहा, राखी आदि कई खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App