भाखड़ा विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

By: Feb 18th, 2018 12:01 am

बिलासपुर – बिलासपुर शहर के भाखड़ा बांध विस्थापितों को कार्रवाई से बचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगतप्रकाश नड्डा बेहद गंभीर हैं। इस बाबत दिल्ली से नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बातचीत कर कहा है कि हम हाई कोर्ट के फैसले का पूर्ण सम्मान करते हैं, लेकिन इस दिशा में यह देखना होगा कि क्या कानून के हिसाब से इसमें राज्य सरकार की ओर से कोई पक्ष रखा जा सकता है और यदि कानून में ऐसी कोई संभावना बनती हो, तो तत्काल इस दिशा में कदम उठाने चाहिएं। मसला यह है कि बिलासपुर शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को हटाए जाने के लिए जल्द ही मुहिम शुरू होने वाली है। हाई कोर्ट की ओर से इस बाबत सख्त आदेश हुए हैं। शहर में 305 लोगों को नोटिस जारी करने के लिए काम चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे के तहत ऐसे कुल 345 लोग चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने 150 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। बिलासपुर जेपी नड्डा का गृह जिला है, लिहाजा वह यहां के लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। लोगों ने भी उनसे इस दिशा में हरसंभव प्रयास करने का आग्रह भी किया है, जिस पर नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर से इस संदर्भ में गहन चर्चा की है और काननी पहलुओं पर विचार कर आगामी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जेपी नड्डा ने कहा है कि कानूनी मशविरा लेकर यदि कोई ऐसी संभावना बनती हो, तो इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। यहां यह भी बता दें कि हाई कोर्ट की ओर से जिला प्रशासन को अवैध कब्जों के बारे में छह मार्च को रिपोर्ट तलब कर रखी है। हाई कोर्ट के आदेशों पर ही प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जिसके तहत नोटिस दिए जा रहे हैं।  अब जेपी नड्डा का दर्द यह है कि विस्थापित बांध निर्माण की खातिर अपना घर बार सब कुछ खो चुके हैं, इसलिए विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए कोई ऐसा रास्ता निकाला जाना नितांत आवश्यक है। विस्थापितों के मसले को लेकर चिंतित नड्डा ने जयराम ठाकुर से बातचीत की है।

संभावना होगी तो रखेंगे पक्ष

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वह हाई कोर्ट के फैसले का पूर्ण सम्मान करते हैं। कानून के हिसाब से इसमें राज्य सरकार की ओर से कोई पक्ष रखा जा सकता है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बातचीत की है और कहा गया है कि कानूनी सलाह लेकर यदि कोई ऐसी संभावना बनती है, तो इस दिशा में तत्काल आगे बढ़ना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App