‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ कार्यक्रम शुरू

By: Feb 2nd, 2018 12:05 am

नालागढ़ – विकास खंड नालागढ़ की सभी 69 पंचायतें अब साफ-सुथरी, स्वच्छ और कूड़ा-कचरा मुक्त नजर आएंगी। प्रदेश सरकार के 100 दिवसीय एजेंडे के तहत मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल का विकास खंड नालागढ़ में आगाज हो गया है। विकास खंड नालागढ़ की रडि़याली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर जहां अभियान का शुभारंभ किया, वहीं लोगों को जागरूक करने वाली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों से इस अभियान को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान बीडीओ नालागढ़ राजेश्वर भाटिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि इस अवसर पर रडि़याली पंचायत प्रधान इंदु वैद्य, उपप्रधान हरदीप सिंह, बीडीसी कमलेश कुमारी, एसईबीपीओ संजीव पुरी, महिला समाज शिक्षा आयोजिक निर्मला देवी, पंचायत सचिव नीरज कुमार, तकनीकी सहायक दर्शन सिंह, ग्राम रोजगार सेवक जयपाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे। अभियान के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित स्कूली बच्चों, महिला मंडल व स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। बीडीओ नालागढ़ राजेश्वर भाटिया ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का द्वितीय चरण विकास खंड में आरंभ हो चुका है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App