रंग वही…पर अलग होगा जश्न

By: Feb 8th, 2018 12:10 am

सुजानपुर — उपमंडल सुजानपुर में मनाए जाने वाला राष्ट्रीय होली उत्सव अब तक संपन्न हुए होली उत्सवों से हटकर होगा। मेले में राष्ट्रीय स्तर के आकर्षण लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेले में अब तक जो चीजें देखने में नहीं मिली हैं, उनके दीदार भी इस बार के होली मेले में होंगे। उक्त जानकारी उपायुक्त हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति ने सुजानपुर में आयोजित होली मेले की तैयारियों हेतु रखी बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार का मेला राष्ट्र स्तर का देखने को मिलेगा। मेले में अब तक जो होता आया है, वह तो होगा ही, लेकिन जिस चीज की कमी लोगों को मेले के दौरान खटकती थी, उसका विशेष ध्यान इस बार के मेले में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में लगने वाली प्रदर्शनियों में इस बार एक प्रदर्शनी होली मेले के इतिहास पर लगाई जाएगी, जिसको देखकर यह पता चल पाएगा कि सुजानपुर का मेला क्यों मनाया जाता है। मेले का इतिहास क्या है? उन्होंने बताया कि मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा। खान-पान की वस्तुओं के साथ-साथ अन्य साधनों में गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले में व्यापारी अधिक से अधिक पहुंचे और अधिक से अधिक कारोबार करें, इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। मेले के दौरान लगने वाले डोम जो मेले का आकर्षण होते हैं, उन्हें इस तरह से लगवाया जाएगा कि छोटी दुकानदारी उनसे प्रभावित न हो। मेले में चार सांस्कृतिक संध्या होंगी। हिमाचली पहाड़ी, पंजाबी सभी चीजों का तड़का सांस्कृतिक संध्या में लगेगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिस तरह से मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री करते हैं, उसी तर्ज पर इस बार भी मेले का शुभारंभ उनसे ही करवाए जाने का प्रयास जिला प्रशासन का रहेगा। इससे पहले उपायुक्त हमीरपुर ने मेला ग्राउंड में जाकर मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया और मेले को लेकर तमाम जानकारी विभागीय अधिकारियों से साझा की। इस मौके पर उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों से बैठक की और मेले को लेकर तमाम दिशा-निर्देश जारी किए। मेले में मनोरंजन के साथ-साथ  तमाम चीजें हों, आतिशबाजी का भव्य आयोजन हो व तमाम जानकारी दी। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी सुजानपुर वीरेंद्र शर्मा, एसी टू डीसी अनुपम कुमार, खंड विकास अधिकारी सहायक आयुक्त मनीष कुमार, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App