रिटायर पटवारी रखेगा पीडब्ल्यूडी

By: Feb 4th, 2018 12:10 am

लोक निर्माण विभाग ने सरकार से मांगी मंजूरी, 36 कर्मचारियों की भेजी डिमांड

शिमला— राज्य के लोक निर्माण विभाग ने सरकार से रिटायर पटवारियों की सेवाएं लेने के लिए अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार इससे संबंधित फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई है, जिस पर जल्द ही मंजूरी देने का आग्रह किया गया है। लोक निर्माण विभाग के पास पटवारियों का अपना अलग काडर है, जो कि उनकी जरूरत भी है। जिस तरह से राजस्व विभाग में पटवारियों की कमी अखर रही है, उसी तरह से लोक निर्माण विभाग में भी इनकी कमी अखर रही है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त के संबंध में पटवारियों की जरूरत रहती है। विभाग ने सरकार ने 36 रिटायर पटवारियों की सेवाएं लेने की मंजूरी मांगी है। ये पटवारी इसी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। क्योंकि उनकी जगह पर नए पटवारियों की भर्ती नहीं हो सकी है, लिहाजा उनकी सेवाएं लेने की सोची गई है। विभाग में करीब एक दर्जन तहसीलदार मौजूद हैं, वहीं डेढ़ दर्जन के आसपास नायब तहसीलदार भी हैं। इस काडर की विभाग को जरूरत रहती है। अभी तीन दर्जन के आसपास पटवारी भी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। कुल मिलाकार 94 पद इस काडर के उनके पास स्वीकृत हैं, जिसमें से 74 के आसपास लोग रह गए हैं। इनकी कमी के चलते विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। सड़क निर्माण के कार्यों में जमीन से संबंधित मामले यही लोग निपटाते हैं। विभाग में सालों से नए पटवारियों की भर्ती नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि कुछ लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन उनको प्रशिक्षण के बाद ही नियुक्तियां मिलेंगी। ये नियुक्तियां राजस्व विभाग से अलग हैं। अमूमन इनकी जरूरत पूरी करने को लोक निर्माण विभाग राजस्व विभाग से मदद ले सकता था, लेकिन उनके खुद के पास ही पटवारियों की कमी चल रही है। वहां पर भी नए पटवारियों की भर्ती के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसके बाद उनकी परीक्षाएं होंगी। इनकी नियुक्तियां नवंबर महीने तक ही हो सकेंगी, क्योंकि अगस्त में इनका प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा।

बढ़ाया जा सकता है मानदेय

लोक निर्माण विभाग ने सरकार को लिखा है कि सेवानिवृत पटवारियों की सेवाएं लेने की इजाजत मिले, वहीं इनका मानदेय बढ़ाए जाने का भी एक मुद्दा है, जिनको अभी 7200 रुपए ही दिए जा रहे हैं। इसे भी आने वाले समय में बढ़ाया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App