लोकतांत्रिक प्रणाली के गुर सीखेंगे एमएलए

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश के विधायक दिल्ली जाकर लोकतांत्रिक प्रणाली के गुर सीखेंगे। हर साल लोकसभा सचिवालय के ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंटरी स्टडीज एंड टे्रनिंग विंग द्वारा राजनीतिज्ञों व मीडिया कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां पर उनको लोकतांत्रित व्यवस्था के बारे में सीखने को मिलता है। हिमाचल प्रदेश में क्योंकि नए चुने हुए विधायक आए हैं, लिहाजा उनको सदन के आचरण के संबंध में सीख दी जाएगी। सात व आठ फरवरी को दिल्ली में लोकसभा सचिवालय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। सात को प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायक पॉर्लियामेंटरी भवन पहुंचेंगे। वहां बीपीएसटी विंग के सलाहकार रघुनंदन शर्मा उनको टिप्स देंगे। इसके बाद ये सभी लोग लोकसभा सदन की कार्यवाही देखने पहुंचेंगे। उसके बाद लोकसभा म्यूजियम व गैलरी देखने जाएंगे। दोपहर में भोजन के बाद उनको संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। शाम को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ उनकी मुलाकात होगी। अगले दिन आठ फरवरी को यहां सुबह के सेशन के बाद सांसद अनुराग ठाकुर सभी के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App