वन काटुओं को पकड़ने गए फोरेस्ट कर्मचारियों पर हमला

By: Feb 27th, 2018 12:06 am

फतेहपुर में वारदात; तीन कर्मी घायल, दो शातिर दबोचे

फतेहपुर, ठाकुरद्वारा— थाना फतेहपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र रे में रविवार रात वन काटुओं ने खैर के 30 पेड़ों को हलाक कर डाला। यही नहीं, उन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। आखिरकार दो शातिर गाड़ी सहित पकड़े गए और उनसे करीब साढ़े सात लाख की लकड़ी बरामद की गई। पूरा मामला वन परिक्षेत्र रे के तहत पड़ती वीट स्थाना के सांवलियां के जंगल में सामने आया। जब वन काटू गाड़ी में काटे हुए खैर के मोच्छे भर रहे थे और उनके कुछ साथी अन्य पेड़ काटने में लगे थे, तो वन विभाग को इसकी भनक लग गई। वन काटुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने स्थानीयलोगों को साथ लेकर स्थाना-खटियाड़ रोड के दोनों तरफ  नाका लगा दिया। शातिर वन काटुओं को इस बात की भनक लग गई और वे काटे हुए शेष खैरों को वहीं छोड़कर आधा भरा टैम्पो लेकर ही वहां से भागने लगे। खैरों को काट रहे उनके करीब दो दर्जन साथी जंगल में ही कहीं गायब हो गए। बिना हथियारों के ड्यूटी दे रही वन विभाग की छोटी सी टीम जंगल में भागे वन काटुओं के पीछे तो नहीं जा सकी, लेकिन उसने अपनी कार चोरी की लकड़ी ले जा रहे टैम्पो के पीछे लगा दी। शातिर वन काटुओं ने टैम्पो से खैर के मोच्छे वन विभाग की टीम की गाड़ी पर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में वन विभाग की कार कई बार पलटते-पलटते बची। इस हमले में तीन वन कर्र्मियों रविंद्र, प्रीतम व रुमेल को गंभीर चोटें आईं। आखिरकार दूसरी तरफ  लगाए गए नाके पर टैम्पो को पकड़ लिया गया और दो वन काटुओं को काबू कर लिया गया। हालांकि इस दौरान टैम्पो के ड्राइवर सहित करीब दो दर्जन वन काटू फरार हो गए। पकड़े गए शातिरों से लकड़ी काटने वाले करीब आठ डमरे, अन्य औजार व एक तलवार भी मिली है। विभाग ने इस बारे में फतेहपुर पुलिस को सूचना दी। हैड कांस्टेबल संतोष कुमार की अगवाई में फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्र रे के रेंज आफिसर कुलदीप कुमार ने बताया कि दो वन काटुओं व उनकी गाड़ी को खैर के मोच्छों सहित पकड़ लिया गया है, बाकी जांच जारी है। वन विभाग की टीम, जिसमें आरओ कुलदीप कुमार सहित वीओ प्रीतम सिंह, वन रक्षक स्थाना बलदेव सिंह, वन कर्मी आत्मा राम, वन रक्षक खटियाड़ जगदीश चौधरी, रविंद्र कुमार, रुमेल सिंह, इंद्रजीत व वनरक्षक अनोह शामिल थे, ने स्थानीय लोगों, जिनमें पंचायत प्रधान के पति जयपाल चौधरी, ब्लॉक समिति सदस्य सुरिंद्र वडियाल आदि शामिल थे, के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद वन काटुओं को पकड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App