विंटर ओलंपिक में साइबर हमले का खतरा

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

उद्घाटन समारोह के दौरान बंद रहा इंटरनेट, आयोजक करवाएंगे जांच

प्योंगयांग— दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान कुछ देर के लिए अचानक इंटरनेट सेवाएं बंद होने की घटना को संभावित साइबर हमले से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसकी अब आयोजक जांच कराएंगे। खेलों के प्रवक्ता सुंग बाइक यू ने कहा कि वह फिलहाल इस घटना के बीचे साइबर हमले की आशंका नहीं जता सकते हैं, लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी। अपने परमाणु मिसाइल परीक्षणों के लिए अमरीका सहित दुनियाभर से आलोचना और प्रतिबंध झेल रहे उत्तर कोरिया के नेता किम योंग नाम और उसके तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग एवं अमरीका के उपाध्यक्ष माइक पेंस ने भी समारोह में एकसाथ हिस्सा लिया था। जहां एक तरफ दुनियाभर की निगाहें समारोह पर लगी थीं, वहीं स्थानीय मीडिया ने खेलों के दौरान खेलों की वेबसाइट सहित टीवी सेटों के अचानक बंद हो जाने की सूचना दी थी और इसे साइबर हमला बताया था। सुंग ने कहा कि बिना जांच के इसे साइबर हमला नहीं कहा जा सकता है। खेल प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा विशेषज्ञ इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम जांच के बाद अधिक जानकारी साझा करेंगे। फिलहाल टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App