सीमा चंडीगढ़ मैराथन में छाईं

By: Feb 13th, 2018 12:06 am

नाहन की बेटी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 11 महीने में 12 मैराथन

नाहन— मात्र 11 महीने में 12 मैराथन में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी नाहन की बेटी सीमा परमार रिकार्ड की ओर अग्रसर है। चंडीगढ़ में संपन्न हुई पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन में 21 किलोमीटर की दूरी मात्र दो घंटे 36 मिनट में पूरी कर सीमा परमार ने एक और तमगा हासिल कर लिया। गत वर्ष 26 मार्च को मैराथन दौड़ की मसाल शुरू करने वाली सीमा परमार की यह 12वीं मैराथन थी। चंडीगढ़ में संपन्न हुई इस मैराथन दौड़ में सीमा परमार ने सैकड़ों धावकों को पीछे छोड़ते हुए मात्र दो घंटे 36 मिनट में अपनी गत 11 मैराथन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में बतौर प्रवक्ता तैनात सीमा परमार ने सिटी ब्यूटीफुल में आयोजित फर्स्ट इंटरनेशनल मैराथन दौड़ में भी फिनिशिर अवार्ड जीता है। इससे पूर्व सीमा परमार ने सर्वप्रथम मैराथन 26 मार्च, 2017 को चंडीगढ़ में, उसके पश्चात अप्रैल, 2017 में दिल्ली वर्ल्ड मैराथन, फिर देहरादून में उसके बाद मशोबरा, लुधियाना, दिल्ली वुमैन विगेस्ट मैराथन, फिर चंडीगढ़ में 24 सितंबर को संपन्न हुई मैराथन के अलावा जयपुर, आगरा, अमृतसर में भी मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर फिनिशिर अवार्ड का खिताब जीता है।  सीमा परमार का अगला लक्ष्य 25 मार्च को बठिंडा में आयोजित होने वाली मैराथन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App