सोलन पुलिस ने नवाजे नन्हे हीरो

By: Feb 4th, 2018 12:09 am

सोलन— करोल में मंगलवार को लगी आग को बुझाने के लिए बैर की सेर व जराश के कुछ छोटे बच्चों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर भीषण आग पर काबू पा लिया। बच्चों की इस बहादुरी की इन दिनों पूरे शहर में की चर्चा क ी जा रही है। ग्राम पंचायत बसाल के प्रधान देवेंद्र व आग बुझाने वाले हर्ष ठाकुर, रिधु, वेदिका, यामिनी ठाकुर, धु्रव, रूशील, प्ररियल तेजस ठाकुर व कमलजीत को सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने शनिवार को सम्मानित किया। इसके साथ प्रोत्साहन के तौर पर बच्चों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। गौर रहे कि करोल में मंगलवार को लोगों की निजी घासनी में भीषण आग लग गई थी। आग सड़क से इतनी ऊपर लगी थी कि वहां वह दमकल विभाग का पहुंचना मुश्किल था, ऐसे में यह जांबाज बच्चों ने आग को बुझाने का बीड़ा खूद उठा लिया, यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग लोगों के घरों तक पहुंच सकती थी तथा जान माल का भी खतरा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यह बचे अभी छोटी कंक्षाओं में पड़ते हैं, लेकिन इनके द्वारा किए गए कार्य को देखकर लगता है कि यदि इनसान के अंदर चाह हो तो वह कोई भी कार्य कर सकता है। सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि ऐसे बच्चे समाज के रोल मॉडल है, जो कि अपनी जान को जोखिम में डाल कर समाज के प्रति समर्पित है। चावला ने कहा कि सोलन पुलिस इन बच्चों को सल्यूट करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इन बच्चों को देखकर दूसरों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चहिए । ग्राम पंचायत बसाल के प्रधान देवेंद्र ने कहा कि बच्चों ने सरहानीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों पर गर्व है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App