सोलन में पंचायतों को साफ रखने की शपथ

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

सोलन — सोलन ब्लॉक को साफ-सुथरा बनाना व साफ पानी पिलाने के लिए सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलन के साथ लगते क्षेत्र रबौन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोलन ब्लॉक की 35 पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान के साथ-साथ सभी पंचायतों के वार्ड में भी मौजूद रहे। विभाग के द्वारा सभी पंचायतों के प्रधानों को पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए एक किट भी दी गई। इस किट के सहारे से अब सोलन ब्लॉक की तामाम पंचायतें पानी की गुणवत्ता को परख सकेगी। किट की मद्द से अब आने वाले दिनों में सभी लोग स्वच्छ पानी पी सकेंगे। इतना ही नहीं अगर गांव में कोई पुराना प्राकृतिक जल स्रोत है तो वहां पर भी अब पानी की गुणवत्ता को परख सक ते हैं। सोलन ब्लॉक की इस पहल से आने वाले दिनों में पंचायतों को बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। रबौन एससीआरटी में रखा गया एक दिन का सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में बीडीओ प्रियंका चंद्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई। प्रियंका ने कहा कि हम सभी को अपनी पंचायतों को साफ रखना चाहिए, ताकि हम कई प्रकार की बीमारियों से भी बच सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी परिवार बीपीएल के लिए अपात्र हैं उसे तुरंत ही बीपीएल की कोई भी सुविधा नहीं मिलनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App