हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर

By: Feb 2nd, 2018 12:05 am

धर्मपुर  – पर्यटन नगरी कसौली में बुधवार सुबह मिली एक्सपायर दवाइयों के बाद गुरुवार को विभागों ने अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संपर्क मार्गों पर रात के समय गश्त को बढ़ा दिया है व आने-जाने वाले हर पैनी नजर रख रही है। दूसरी ओर जंगलों में दवाइयों की खेप मिलने व जंगलों में दवाइयां फेंकने से जंगलों में गंदगी के कारण वन विभाग भी इस पर हरकत में आ गया है। गौर हो कि कसौली के लोघ गांव के समीप बुधवार सुबह भारी तादाद में तीसरी बार हरियाणा के करनाल में बनी दवाइयों की खेप मिली है, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप पैदा हो गया है। लोग इस बात को सोचने पर मजबूर हो गए थे कि जंगलों में कोई दवाइयां क्यों फेंक रहा है और जंगल में दवाइयां फेंकने का क्या मकसद होगा। बता दें कि लोघ के जंगल से पहले कसौली के साथ लगते सनावर शिल्लड़-पठिया सड़क व किमूघाट के समीप दोची-घसान संपर्क मार्ग के किनारे करीब दस दिन पहले भी भारी मात्रा में दवाइयों की खेप मिली थी, जो दवाइयां फेंकी गई थी उसमें जीएमपी सर्टिफाइड कंपनी का मार्का था और यह हरियाणा के करनाल में बनी थी। बताया जा रहा है कि ये दवाइयां भी एक्सपायरी डेट की थी। हालांकि प्रदूषण विभाग द्वारा मंगलवार तक सनावर व घसान के पास से दवाइयों की खेप उठवा दी गई थी, परंतु बुधवार सुबह फिर से दवाइयों की शीशियां देखने को मिली थी। लोगों द्वारा बुधवार को सुबह जो दवाइयां फेंकी हुई देखी है उसकी मात्रा पहले से भी काफी अधिक है और जो दवाइयां अब गिरी हुई पाई गई हैं। ड्रग विभाग के बसंत मित्तल ने बताया कि विभाग मामले की जांच कर रहा है। डीएसपी परवाणू रमेश शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा दवाइयां सीज कर प्रदूषण विभाग के हैंडओवर की जा रही हैं और पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है। साथ प्रदूषण विभाग के अधिकारी ललित ने बताया कि हमारे द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी है जो भी इस तरह की हरकत कर रहा है उसके खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App