हिमांशी मिस-हिमांशु मिस्टर इंटरसिटी

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

पालमपुर— रोटरी भवन पालमपुर में मंगलवार को जिला 3070 की रोट्रेक्ट इंटरसिटी विरासत-ए-रोट्रेक्ट्श का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब-हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के रोट्रेक्ट क्लबों से लगभग 200 युवाओ ने भाग लिया। इंटरसिटी का शुभारंभ जिला रोट्रेक्ट चेयरमैन रोटेरियन गुरजीत सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह में रोटरी गवर्नर मंनोनित सुनील नागपाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे। जिला रोट्रेक्ट प्रतिनिधि डीआरआर नितिका पाहवा ने इंटरसिटी की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला रोट्रेक्ट प्रतिनिधि डीआरआर नितिका पाहवा ने रोट्रेक्ट जिला 3070 से पधारे समस्त रोटे्रक्टर का स्वागत किया और जिला 3070 की रोट्रेक्ट गतिविधयों को भी सांझा किया, वहीं जोनल रोट्रेक्ट प्रतिनिधि श्वेता ठाकुर ने मेजबान पालमपुर की तरफ से सबका स्वागत किया, वहीं रोट्रेक्ट क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष गोकुल बुटेल व इन्नरव्हील जिला अध्यक्ष मंनोनीत रजनी नेगी ने भी इंटरसिटी को संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लुधियाना के हिमांशु व हिमांशी को मिस्टर व मिस इंटरसिटी चुना गया, वहीं एकल गान में मुस्कान प्रथम, नितिका द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय रही। एकल नृत्य में शिखा प्रथम, मान्य द्वितीय व वैशाली तृतीय रही। समूह गान में रोट्रेक्ट जीजीएसडी कालेज प्रथम, रोट्रेक्ट क्लब आदमपुर द्वितीय व रोट्रेक्ट क्लब लुधियाना तृतीय रही। टेलेंट हंट में हिमांशु प्रथम, गुरलीन द्वितीय व रश्मि तृतीय रही। इस अवसर पर रोटरी गबर्नर मंनोनित सुनील नागपाल, रोटरी अध्य्क्ष अजय शर्मा, जिला रोट्रेक्ट चेयरमैन गुरजीत सिंह, डी आरआर नितिका पाहवा, प्रोमिला नारंग, साहिल चित्रा, शैलजा, साक्षी व इन्नरव्हील क्लब सदस्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App