2511 परिवारों को मिलेंगे आशियाने

By: Feb 28th, 2018 12:01 am

पीएम आवास योजना के तहत चंबा में बनेंगे सबसे ज्यादा 778 घर

 धर्मशाला— प्रदेश में वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2511 परिवारों को अपना आशियाना बनाने के लिए सहायता राशि मिलेगी। गरीबों को यह राशि केंद्र सरकार से संबंधित खाते में तीन किस्तों में मुहैया की जाएगी, जिसमें पहली किस्त 65 हजार, दूसरी 52 और तीसरी व अंतिम किस्त 13 हजार रुपए आवेदक के खाते में डाली जाएगी। इस वर्ष चंबा में प्रदेश भर के सर्वाधिक 778 आशियाने बनेंगे, जिसमें से 684 परिवारों को रजिस्टर कर लिया गया है। चंबा में 397 घरों के निर्माण के लिए जियो टैंगिग प्रकिया पूरी कर दी गई है। इसी तरह कांगड़ा में 452 परिवारों का टारगेट फिक्स किया गया है, जिसमें कांगड़ा के पास 484 परिवार रजिस्टर हो चुके हैं। इसमें 326 की जियो टैंगिग प्रकिया पूरी कर ली गई है। सिरमौर में इस वर्ष 374 परिवारों के घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अभी तक सिरमौर में 110 परिवार रजिस्टर किए गए हैं, जिसमें से 54 की प्रकिया पूरी कर ली गई है। ऊना में 215 का टारगेट फिक्स किया गया है, जिसमें से ऊना ने 150 परिवारों को रजिस्टर कर लिया है, इसमें 115 की प्रारंभिक प्रकिया पूरी कर दी गई है। सोलन में 182 का आंकड़ा निर्धारित है, जिसमें 99 परिवार रजिस्टर और 84 की प्रकिया पूरी  हो चुकी है। कुल्लू में 93 परिवार का टारगेट है, जिसमें से 92 रजिस्टर और 84 की प्रकिया पूरी हो गई है, मंडी में 91 परिवारों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 70 परिवार रजिस्टर और 58 की प्रारंभिक प्रकिया पूरी, जिला शिमला में 82 परिवारों का आंकड़ा निर्धारित है। हमीरपुर में 77 का टारगेट है। किन्नौर में 55 का टारगेट 58 परिवार रजिस्टर और जिसमें से 54 परिवारों की प्रकिया पूरी, जिला बिलासपुर में 46 परिवारों का टारगेट, जिसमें 59 परिवार रजिस्टर और 43 की प्रारंभिक प्रकिया पूरी की जा चुकी है। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

बिलासपुर में बनेंगे सबसे कम मकान

लाहुल-स्पीति एक ऐसा जिला है, जिसमें 66 परिवारों का टारगेट निर्धारित किया गया है, जिसमें एक भी परिवार रजिस्टर नहीं है। बिलासपुर में सबसे कम 46 परिवारों को घर बनाने को मिलेंगे। सरकार ने प्रदेश में 2511 परिवारों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से 1877 परिवार रजिस्टर किए जा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App