अमरीका में पाक पीएम के उतरवाए कपड़े

By: Mar 29th, 2018 12:08 am

न्यूयार्क— अमरीका यात्रा पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की एयरपोर्ट पर आम नागरिक की तरह कपड़े उतरवाकर जांच की गई। इसका वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान में रोष देखा गया। पाक चैनालों ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया। वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम अब्बासी को कपड़े उतारकर जांच करवाते हुए देखा जा रहा है।  यह मामला उस समय आया है, जब ट्रंप सरकार पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमरीका गए थे। इस दौरान वह अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले, लेकिन पाक मीडिया का कहना है कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी जांच होना देश की बेइज्जती है। पाक मीडिया के मुताबिक देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है। पाक पीएम की जांच से ठीक पहले अमरीका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था। कहा जा रहा है कि अमरीका पाकिस्तानी सरकार पर वीजा बैन समेत तमाम प्रतिबंध लगाने जा रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने करीब 25.5 करोड़ डालर की सहायता राशि यह कहकर लटका दी थी कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ज्यादा सख्ती दिखानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App