अवैध कब्जाधारियों पर गिरेगी गाज

By: Mar 19th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर जल्द ही प्रशासन शिकंजा कसेगा। क्षेत्र की सभी घाटियों से बर्फ हटते ही प्रशासनिक अमला जहां रिकार्ड के मुताबिक भूमि का जायजा लेगा, वहीं अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई भी मौके पर होगी। वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी ओर से अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। विभाग अवैध कब्जों की निशानदेही कर राजस्व विभाग के साथ मिल संयुक्त रूप से कब्जाधारियों पर कार्रवाई करेगा। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर राज्य के सभी जिलों में हो रही अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई के तहत अब शीत मरुस्थल में भी मौहल गर्म होता दिखाई देगा। रोहतांग बहाली के बाद प्रशासन कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू करेगा। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने  कब्जाधारियों की सूची बनाना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता को देखते हुए अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। अधिकारियों के हवाले से कहें तो घाटी में अधिक समय तक बर्फ पड़ी रहने से अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब गर्मियों की शुरुआत होते ही रोहतांग दर्रे की बहाली के साथ लाहुल में भी अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। एक तरफ जहां राजस्व विभाग की कर्मी भी सड़कों को नापते नजर आएंगे, वहीं वन विभाग के कर्मी भी अपनी भूमि का जायजा रिकार्ड सहित लाहुल की सभी घाटियों में कर्मबद्ध तरीके से लेेंगे। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार लाहुल के कुछ क्षेत्र में लोगों ने सरकारी भूमि पर खेती करना शुरू किया है। ऐसे में ये लोग भी विभाग के राडार पर आ गए हैं। विभाग ने अपनी फील्ड में तैनात अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह डाला है कि सभी क्षेत्रों का ब्यौरा तथ्यों सहित बनाया जाए और अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसा जाए। विभाग के डीएफओ केलांग जयराम का कहना है कि रोहतांग बहाल होेते ही क्षेत्र में भी वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर विभाग कार्रवाई करने जा रहा है। विभाग ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि फील्ड में तैनात कर्मियों को भी विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App