आईआरडीपी परिवार को मकान तक नहीं

By: Mar 5th, 2018 12:05 am

 करसोग —गरीबों के उत्थान को लेकर बंद वातानुकूलित कमरों में कल्याणकारी योजनाएं तो बहुत बनाई जाती हैं परंतु पात्र लोगों तक पहुंचते-पहुंचते वे कैसे दम तोड़ जाती हैं इसका एक उदाहरण विकासखंड करसोग की ग्राम पंचायत भंथल के गांव नेहरा में साफ  देखा जा सकता है। इसमें एक निर्धन मंगतराम का पांच सदस्य वाला परिवार मात्र एक कच्चे मिट्टी के कमरे में बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहा है तथा सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं लगभग दस साल से मंगतराम को आईआरडीपी में दर्ज किए जाने के बावजूद एक छत का सहारा नहीं दे पाई है। ग्राम पंचायत भंथल के उपप्रधान रविंद्र कुमार ने इस मामले को सामने लाते हुए परिवार की मदद संबंधी सरकार से गुहार लगाई है। उपप्रधान रविंद्र कुमार ने कहा कि सबसे पहले बेहद गुरबत में जीवन यापन करने वाले मंगतराम पुत्र बरिया राम को सरकारी सहायता से मिलने वाला मकान प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए ताकि यह परिवार सुरक्षित हो सके। बेहद गुरबत में दिन काट रहे मंगतराम ने जानकारी देते हुए कहा कि वह मेहनत-मजदूरी करते हुए अपनी पत्नी सहित तीन छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल से कर रहा है परंतु अब मंगतराम को आईआरडीपी से भी बाहर का रास्ता दिखाते हुए इस श्रेणी से नाम काट दिया गया है। आईआरडीपी में होते हुए भी मंगतराम को मकान नहीं मिल पाया है। मंगतराम ने बताया कि लगभग 5-6 बिस्वे में ही जो कच्चा मिट्टी वाला मकान बना हुआ है वही भूमि उसकी अपनी है, जबकि उसके पास इसके अतिरिक्त एक इंच भूमि खेती करने को भी नहीं है। मेहनत-मजदूरी ही परिवार का सहारा है। पांच सदस्यों वाले इस परिवार के पास कच्चा मिट्टी का मकान, टूटा शौचालय व मात्र दो चारपाई ही इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मंगतराम जैसे गरीब परिवार का उत्थान करने वाली योजनाएं उसके पास नहीं पहुंच पाई हैं। ग्राम पंचायत भंथल के उपप्रधान रविंद्र कुमार ने कहा कि मंगतराम बहुत ही गरीब परिवार है व उनकी पंचायत में सबसे ज्यादा गरीब परिवार बिना मकान के मंगतराम ही है जिसको प्राथमिकता के आधार पर मकान बनाने के लिए सरकारी सहायता मिल सके इसको लेकर कागजी औपचारिकता तहसील कल्याण अधिकारी के पास पहुंचा दी गई है। उपरोक्त मामले पर तहसील कल्याण अधिकारी पृथ्वी सिंह ने कहा कि गत वर्ष नवंबर में मंगतराम पुत्र बरिया राम को मकान देने संबंधी कागजी औपचारिकता मिली है, जिसको प्राथमिकता पर रखा गया है। बजट आते ही मंगतराम को मकान मिले इसका प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App