आखिरी ओवरों में लंका भारी

By: Mar 7th, 2018 12:08 am

टीम इंडिया पहला टी-20 पांच विकेट से हारी, धवन की पारी बेकार

कोलंबो— निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में मंगलवार को श्रीलंका ने टीम इंडिया को पांच विकेट से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  175 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। श्रीलंका के लिए कुशाल परेरा ने शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवरों में शनाका और तिषारा परेरा ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शनाका ने 15, परेरा 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के लिए स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।  इससे पहले  धवन ने जमकर श्रीलंका की धुनाई की। हालांकि श्रीलंका का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला पारी के पहले ही ओवर में सही साबित होता दिखा। दुश्मंथा चमीरा की गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। जीवन मेंडिस ने मिड ऑफ पर पीछे दौड़ लगाते हुए सनसनीखेज कैच लपका। अगले ओवर में सुरेश रैना (01) भी पवेलियन लौट गए। रैना का विकेट बेहद शर्मनाक रहा। नुवान प्रदीप की फुलटॉस गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए।  दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया को धवन और मनीष पांडे (37) ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया। जीवन मेंडिस ने पांडे को गुनाथिलाका के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। पांडे ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। शिखर धवन ने अकिला धनंजय द्वारा किए पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्द्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से पचासा पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ धवन ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी हाफ सेंचुरी जमाई। हालांकि, शिखर धवन ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखी और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। गुनाथिलाका ने परेरा के हाथों कैच आउट कराकर धवन की पारी का अंत किया। श्रीलंका की तरफ से दनुश्का गुनाथिलाका, जीवन मेंडिस, दुश्मंथा चमीरा और नुवान प्रदीप को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले युवा विजय शंकर टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App