आरके इंटरनेशनल के होनहारों ने जीता सोना

By: Mar 1st, 2018 12:10 am

नबाही— आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही में साइंस  ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आईएमओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 112 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप दस बच्चों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। स्कूल के अभिनव शर्मा, युवराज वर्मा, मन्नत चंदेल, यशमित मनकोटिया, प्रियल गुलेरिया, मन्नत ठाकुर, आस्था, अक्षित व साहिल शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, जबकि स्कूल के छह विद्यार्थियों स्वास्तिक गुलेरिया, निष्ठा शर्मा, आदित्य ठाकुर, याशिता चंदेल, अदिति राणा व उदय प्रताप सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया है। वहीं पांच बच्चों में अवना कुमारी, पलक गुलेरिया, आदर्श भारद्वाज, प्रांजुल चंदेल व अभय प्रताप सिंह नेगी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल करके विद्यालय, अभिभावकगणों व अध्यापकों का नाम रोशन किया है। इस शानदार सफ लता के लिए विद्यालय के प्रबंधक रमेश शर्मा व प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बच्चों, अभिभवकों व अध्यापकों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App