एबीवीपी ने नवाजीं 200 छात्राएं

By: Mar 9th, 2018 12:01 am

एचपीयू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह

शिमला — अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एबीवीपी का छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय सभागार में हुआ। यहां आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण में महिलाओं की भूमिका’ के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली छात्राओं व विवि में शिक्षा के क्षेत्र व अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली 200 से अधिक छात्राओं को सम्मानित किया। इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर कबड्डी खिलाड़ी मोविका चौहान, मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सदन से मोनिका चौधरी रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रथम महिला चालक परिवहन विभाग सीमा ठाकुर व चुनाव आयोग की ब्रैंड अंबेसडर मुस्कान रही। सुयश पवार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से देशहित में समाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रही है व हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए सदैव अग्रणी पंक्ति में रही है। इस मौके पर मुख्य वक्ता मोनिका चौधरी ने कहा कि हम क्या पहनेंगी, हम कितने बजे तक घर से बाहर रहेंगी, यह हमें तय करना है, किसी ओर ने नहीं। इस मौके पर मुख्य वक्ता मोनिका चौधरी ने कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति अपनानी चाहिए, पर यह ध्यान में रखते हुए कि क्या वह सही है या गलत। हमें यह सोच कर नहीं अपनाना चाहिए कि यह जो पश्चिम से आया है, वह अच्छा ही होगा। इसी तरह परिसर में क्या चला है, क्या वह सही है या गलत, दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए उसका साथ देना चाहिए। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र ‘कौया छू गया’ नाटक रहा। इस दौरान सभी मेधावी छात्राओं को पारितोषिक बांट कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App