एसजेवीएनएल ने केंद्र को दिए 504.75 करोड़

By: Mar 3rd, 2018 12:08 am

शिमला— सार्वजनिक क्षेत्र के एसजेवीएन लिमिटेड ने वर्ष 2017-18 के वित्तीय निष्पादन के आधार पर अपने शेयरधारकों को 785.95 करोड़ रुपए (1.90 रुपए प्रति शेयर की दर से) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। एसजेवीएन ने कंपनी की 64.3 फीसदी इक्विटी धारक भारत सरकार को 504.75 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया है। गत वर्ष कंपनी ने इसके शेयरधारकों को 1137.57 करोड़ रुपए का लाभांश अदा किया था। एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा द्वारा नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री आरके सिंह को लाभांश का चेक भेंट किया। लाभांश चेक एके भल्ला, सचिव (विद्युत) और विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भेंट किया गया। इस अवसर पर एएस बिंद्रा, निदेशक (वित्त), आरके बंसल, निदेशक (विद्युत) तथा एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री को चेक भेंट करते हुए नंद लाल शर्मा ने उन्हें अवगत करवाया कि विद्युत मंत्रालय  द्वारा  निर्धारित विद्युत उत्पादन लक्ष्य के अनुसार  एसजेवीएन को  वित्तीय वर्ष 2017 -18 के दौरान उत्कृष्ट रेटिंग के लिए 8950 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करना था, जबकि आज की तारीख तक 1500 मेगावाट की एनजेएचपीएस, 412 मेगावाट की आरएचपीएस 47.6 मेगावाट की खिरवीरे डब्ल्यूपीपी तथा तथा पांच मेगावाट चरंका सोलर पावर स्टेशन से कुल लगभग 9015 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में परियोजनाएं कार्यान्वित करने के साथ साथ एसजेवीएन नेपाल, भूटान, उत्तराखंड, बिहार तथा गुजरात में अन्य परियोजनाओं का कार्यान्वयन भी कर रही हैं। एसजेवीएन पहले ही पवन विद्युत, ताप विद्युत तथा विद्युत पारेषण में विविधीकरण कर चुका है और वर्तमान में लगभग 2000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App