ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

राजगढ़ – राजगढ़ क्षेत्र के किसान जहां सूखे से दो-चार हो रहे थे, वहीं गुरुवार को अचानक मौसम के बदलते तेवर ने भारी ओलावृष्टि कर किसानों की दुखती को और हरा कर दिया। क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तेज हवाओं के बाद भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों, बागबानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ। यहां की सेरजगास, करगाणु और राजगढ़, थेना बसौतरी सहित कई अन्य पंचायतों में ओले पड़े जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान सेरजगास पंचायत में हुआ है। मटर, आड़ू, प्लम, खुमानी आदि फसलों और फलों को काफी नुकसान हुआ है। मटर की तैयार फसल और लगे फूलों को बुरी तरह से ओलों ने तहस-नहस कर दिया तो इसी प्रकार फलदार पौधों में आए फूलों को भी क्षति पहुंची है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App