करसोग में सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

करसोग – पूर्व सरकार के कार्यकाल में मिला पोलीटेक्नीक कालेज वाले उपहार की अधिसूचना वर्तमान सरकार द्वारा रद्द किए जाने के विरोध में शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी ना. कार्यालय प्रांगण में संकेतिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा एकजुटता के बैनर तले किया गया। इसमें पोलीटेक्नीक कालेज वाली अधिसूचना रद्द करने का फैसला वापस लिए जाने की मांग सरकार से रखते हुए कहा गया कि लगभग बीस सालों की पुरानी मांग करसोग में पोलीटेक्नीक कालेज खोलने वाली गत वर्ष पूरी हुई तो कुछ दिन पहले वह अधिसूचना रद्द करते हुए करसोग की जनता के साथ छलावा किया गया है। पोलीटेक्नीक कालेज की अधिसूचना रद्द किए जाने के विरोध में जमा हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों में जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व युवा नेता महेश राज, संघर्ष समिति के अध्यक्ष चेतराम ठाकुर, सीपीआईएम सचिव गोपाल कृष्ण, नौजवान सभा के मुख्य प्रतिनिधि चेतन शर्मा, मनदीप कुमार, लीलाधर कपूर, आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह, लालमन गुप्ता व अनेक लोग इस संकेतिक धरना-प्रदर्शन में पहुंचे हुए थे जिन्होंने अधिसूचना रद्ध करने के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए इस फैसले की कड़ी आलोचना की। पोलीटेक्नीक कालेज करसोग में खोलने वाली अधिसूचना को रद्ध करने का विरोध शुक्रवार को जताते हुए कहा कि इस प्रकार के फैसले जनता को आपस में उलझाने वाले हो सकते हैं। पिछली सरकार विकास का उपहार देने की घोषणा करते हुए करसोग को पोलीटेक्नीक कालेज देती है तो नई सरकार बिना बजट की घोषणा बता कर अधिसूचना रद्ध करती है, जिस कारण आम लोग हैरान होते हुए कहते हैं कि भेदभाव का सिलसिला बंद होना चाहिए। वर्तमान सरकार को विकास के लिए बजट देकर जनता का विश्वास जीतने की जरुरत है और विकास कार्यों की अधिसूचना रद्ध नहीं होनी चाहिए। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा कि करसोग को मिला पोलीटेक्नीक कालेज रद्द किए जाने वाली अधिसूचना का विरोध करने के लिए करसोग के लोग एकजुट होकर हर प्रकार का संघर्ष करेंगे। दूरदराज क्षेत्र करसोग में खुलने वाला पोलीटेक्नीक कालेज चार विधानसभाओं के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा देगा परंतु वर्तमान सरकार ने हजारों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए वह अधिसूचना रद्द की है, जिसे बहाल करने के लिए करसोग की जनता संघर्ष व आंदोलन शुरू कर देगी। युवा कांग्रेस नेता महेश राज, कामरेड नेता व अधिवक्ता गोपाल कृष्ण व सभी ने एकजुट होकर कहा कि 19 मार्च को करसोग में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जो पोलीटेक्नीक कालेज को बहाल करने के लिए आगामी चलाए जाने वाले आंदोलन की रणनीति तय करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App