कर्मचारी महासंघ के चुनाव आठ अप्रैल से

By: Mar 23rd, 2018 12:01 am

शिमला — हिप्र राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह खाची की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान दुनीचंद उपप्रधान देवेंद्र कुमार, महासचिव बलदेव ठाकुर, मोहन लाल, कृष्ण लाल ठाकुर , अमर ठाकुर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया। महासंघ के अतिरिक्त महासचिव मोहन लाल कश्यप ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा की गई और जिलाओं के प्रधानों व पर्यवेक्षकों से आग्रह किया गया कि निर्धारित तिथियों से पहले ब्लॉकों विभागों व निदेशालयों के चुनाव करवाए जाए। जिला स्तरीय चुनाव के लिए निर्धारित तिथि के तहत चंबा जिला के चुनाव आठ अप्रैल व कांगड़ा के 10 अप्रैल, ऊना के 12, हमीरपुर के 13, मंडी के 14, कुल्लू के 15, बिलासपुर के 16, सिरमौर के 22, सोलन के 23, शिमला के 30 अप्रैल और राज्य स्तरीय चुनाव 13 मई को करवाए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह खाची ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि वर्ष 2001 के बाद नौकरी पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App