कल्याड़ा छिंज मेला को दो लाख

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 शाहपुर —शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागनपट्ट, बंडी व कल्याड़ा पंचायतों के लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि नागनपट्ट में भूमि की चयन प्रक्रिया जारी है, जैसे ही भूमि की उपलब्धता होगी, तो पीएचसी भवन के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस पर दो करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। शहरी विकास मंत्री ने छिंज मेला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रुपए तथा मेला कमेटी को 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने छिंज में बड़ी माली के विजेता को 40 हजार रुपए तथा उपविजेता को 30 हजार रुपए, छोटी माली के विजेता को 17 हजार रुपए व उपविजेता को 14 हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान ब्रहानंद, सचिव भगवान दास, प्रधान सपना देवी, रक्षा देवी, बीडीसी इंदु, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश,  पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, तिलक शर्मा, बलवीर चौधरी, किशोरी लाल व विनय कुमार सहित विभिन्न  अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App