गांवों में बिना पैसे स्ट्रीट लाइट

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

मंत्री अनिल शर्मा बोले, संचार क्रांति के बाद आएगी ऊर्जा क्रांति

सुंदरनगर  – हिमाचल प्रदेश में संचार क्रांति के बाद जल्द ही ऊर्जा क्रांति आएगी। इस दिशा में प्रदेश सरकार प्रयासरत है। ये शब्द ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले में बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने जवाहर पार्क में जनसभा से कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में अथक विकास होगा। 80 प्रतिशत सबसिडी पर लोगों को सौर ऊर्जा मुहैया होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्ट्रीट लाइट की सुविधा बिना पैसे के मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले कस्बों में भी यह सुविधा मिलेगी। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26000 मेगावाट बिजली का दोहन करने की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में 10500 मेगावाट का उत्पादन ही हो रहा है। इस दिशा में प्रदेश सरकार जल्द ही प्रोपोजल बनाकर बाहरी राज्यों को बिजली का दोहन करने और आय के स्रोत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व धूमल सरकार में बिजली उत्पादन में बहुत अच्छा कार्य हुआ है, लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में न के बराबर ही काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार में हाइड्रो पालिसी में बदलाव किया जा रहा है और प्रदेश में हाइड्रो पालिसी में बदलाव होने से उत्पादन के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। बाहरी लोगों को भी बिजली मुहैया करवाने में प्रदेश सरकार उचित कदम उठाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बैरागी राम, मंडल सचिव जितेंद्र शर्मा, भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक वेदराज शर्मा, देवता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान, तहसीलदार उमेश शर्मा, नगर परिषद प्रधान पूनम शर्मा, उपप्रधान दीपक सेन, ईओ अशोक शर्मा, कानूनगो राजकुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App