‘गुलाबी आंखें…जो तेरी देखीं…’

By: Mar 4th, 2018 12:10 am

राज्य स्तरीय पालमपुर होली उत्सव की अंतिम शाम आदित्य नारायण के नाम

पालमपुर—चाय नगरी पालमपुर में आयोजित राज्य स्तरीय होली महोत्सव की चौथी संध्या बालीवुड के जाने माने प्ले बैक सिंगर आदित्य नारायण के नाम रही। राज्य स्तरीय होली मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व  विशेष अतिथि के रूप में सांसद शांता कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर गायक आदित्य नारायण ने अपने अंदाज में बालीवुड के जाने-माने गाने तेरी मेरी कहानी, गुलाबी आंखें, जो तेरी देखीं, दिल दियां गल्ला,  बैंग-बैंग, राम जी चाल देखो  जैसे फेम्स गाने गाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी दमदार प्रस्तुति पेश कर लोगों से खूब तालियां बटोरीं। आदित्य नारायण के कार्यक्रम से पहले मंच पर प्रस्तुति देने आए भोटू शाह, कृतिका तनवर और प्रसिद्ध पहाड़ी गायक धीरज शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया। भोटू शाह ने अपने हास्य चुटकुलों  से लोगों को लोट-पोट होने पर मजबूर किया, वहीं, कृतिका तनवर ने बालीवुड के फिल्मी तरानों से लोगों से वाहवाही लूटी। इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी नागरिक पंकज शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, मंत्री सरवीण चौधरी, विधायक बैजनाथ मुलखराज प्रेमी, विधायक जयसिंहपुर रवि धीमान व दुलो राम साहित जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, अतिरिक्त  महा अधिवक्ता हिमांशु मिश्रा व संजीव सोनी सहित भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहे।

फैंस को खुश कर गए आदित्य

पालमपुर – चाय नगरी पालमपुर में आयोजित चार दिवसीय होली  मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में परफार्म करने यहां पहुंचे आदित्य नारायण का हर व्यक्ति ने सम्मान किया। उन्होंने सभी छोटे-बड़े फैंस को बिलकुल निराश नहीं किया। मजा तो आया, जब फैंस के हुजूम ने उनके साथ सेल्फी लेने की मांग की, तो आदित्य ने स्वयं ही उनका कैमरा पकड़ खूब सारी सेल्फियां लीं। ‘दिव्य हिमाचल’ से  बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग उनको बहुतपसंद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App