ग्राहकों को हक दिलाने में युवा निभाएं अहम रोल

By: Mar 16th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – उपभोक्ता किसी भी अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता की ही श्रेणी में शामिल है।ये उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दि उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ युवाओं को उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।  केंद्र की मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करने एवं ट्रेडिंग एवं मार्केटिंग को पारदर्शी बनाने के लिए कैशलैश मार्केट पर बल दिया गया है तथा नई तकनीक को भी उपयोगी बनाया जा रहा है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रशासन उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निदान के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ एसपी रमन मीणा ने भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उपभोक्ता संरक्षण संगठन के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी उपभोक्ता संरक्षण संगठन में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निदान के लिए सुझाव भी दिए गए। महासचिव मनोहर कानूनगो ने उपभोक्ता संरक्षण संगठन की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सलाहाकार जीसी शर्मा, केके खन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए, जबकि प्रो. सौरभ सूद ने ऑनलाइन खरीदारी और भारत में उपभोक्ता अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया। जिला सूचना अधिकारी विनोद गर्ग ने मोबाइल ऐप सुविधा के बारे में, सीए राजीव ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भारतीय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दि उपभोक्ता संरक्षण संगठन की वार्षिक पत्रिका का भी मुख्यातिथि प्रेम कुमार धूमल ने विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं की  समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर अरिंदम चौधरी तथा डीसी शर्मा को उपभोक्ता सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App